सरधना के कांलिदी में  दबंगों द्वारा बारात की पिटाई प्रकरण 

यूपी में दलित सुरक्षित नहीं तो सरकार को सुरक्षित नहीं रहने देंगे - चन्द्रशेखर 

मेरठ। सरधना के कालिंदी गांव में  आयी दलित बारात की पिटाई प्रकरण को लेकर राजनीति आरंभ हो गया है। इस मामले में सरकार पर हमला करते हुए नगीना के सांसद चन्द्रशेखर ने कहा है  कि यह सिर्फ एक शादी पर हमला नहीं, बल्कि जातिवादी सोच का वीभत्स चेहरा है, जो बहुजन समाज की खुशियों और सम्मान को भी बर्दाश्त नहीं कर सकता। अगर इस मामले में सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं जाती है। तो  तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा।

सांसद चंद्रशेखर ने X पर पोस्ट किया। इसमें लिखा- हमलावर खुलेआम धमकी दे रहे थे डीजे  सिर्फ हमारे यहां बजेगा! क्या बहुजन समाज को शादी तक की आजादी नहीं है? क्या इस प्रदेश में दलित समाज को अपनी खुशियों को मनाने का हक नहीं?

सीएम योगी दलित सम्मान और सुरक्षा की कितनी भी बातें कर लें, लेकिन जमीनी सच्चाई यही है कि यूपी में बहुजन समाज पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है, इसलिए वे बेखौफ होकर हमारे समाज की खुशियों पर हमला कर रहे हैं।हम चेतावनी देते हैं- अगर सरकार ने तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन होगा। अगर बहुजन समाज की बारातें सुरक्षित नहीं हैं, तो हम सरकार की सियासत को भी सुरक्षित नहीं रहने देंगे।

क्या हुआ था  

दरअसल मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी गांव निवासी संजीव की शादी मेरठ के कालिंदी गांव निवासी युवती से तय हुई थी। शनिवार को संजीव बारात लेकर कालिंदी गांव पहुंचा। यहां गांव के दबंगों ने बारात पर हमला कर दिया। दूल्हे संजीव ने बताया- आरोपियों ने जाति सूचक शब्द बोले, गालियां दीं। विरोध किया तो अपने गांव के अन्य साथियों को बुलाकर बारात पर हमला कर दिया।भाई गोविंद को लाठियों से पीटा, उसका सिर फट गया। मेरी बहन अंजू बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की। बारात में शामिल महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जब बाराती भागने लगे तो हमलावरों ने कार से पीछा किया। किसी तरह हम लोग भाग कर सरधना थाने पहुंचे।आरोप है- दबंगों ने दूल्हे की दो सोने की अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट और उसके चाचा के हाथ से बैग लूट लिया। बैग में 2 लाख रुपए थे। हमले में 4 लोग घायल हुए हैं। हमले के बाद शादी की रस्में रुक गईं। दूल्हे ने कहा- दबंग ठाकुर बिरादारी के हैं।इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। दूल्हे के भाई को चोट लगी है। उसका इलाज कराया जा रहा है। पुलिस की सुरक्षा में शादी कराई गई।

इन पर हुआ मुकदमा दर्ज 

दुल्हन के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कालिंदी गांव निवासी अक्षय, सचिन उर्फ काला, छोटू उर्फ निशांत और तरुण पर SC-ST एक्ट सहित मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तीन आरोपियों को हिरासत में आरोपी अक्षय की पुलिस तलाश कर रही हैं। वहीं गांवों में रातभर पुलिस तैनात रही।

एसपी  देहात राकेश मिश्रा ने बताया- पूरे मामले में परिजनों की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने देर शाम तरुण और छोटू को हिरासत में लिया। अन्य की तलाश जारी है। गांव में माहौल शांतिपूर्ण है। शादी संपन्न हो चुकी है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts