अमेरिकन क्रिकेट क्लब व मायरा टाइगर्स ने जीते अपने मैच
मेरठ। आईटीआई सकेत में चल रहे महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए। जिसमे पहले मैच में अमेरिकन क्रिकेट क्लब व दूसरे मैच में मायरा टाइगर्स ने जीत हासिल की।
पहला मैच अमेरिकन क्रिकेट क्लब और टेक टाइटंस के बीच में खेला गया जिसमें टेक टाइटस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी पूरी टीम ने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 214 रन बनाए टेक टाइटंस की तरफ से आशीष मित्तल ने शानदार 99 रन बनाए वह नरेंद्र चौधरी ने 38 रनों की परी खेती अमेरिका क्रिकेट क्लब की तरफ से विक्रम लंबा और नितिन कुमार ने दो-दो विकेट लिए। रनों का पीछा करने उतरी अमेरिकन क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 189 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना पाई अमेरिका क्रिकेट क्लब की तरफ से रजत ने शानदार 60 रन बनाए और शरीक ने 55 रन की पारी खेली टेक टाइटंस की तरफ से हरेंद्र ने तीन विकेट लिए।दूसरा मैच स्पोर्ट्स और मायरा टाइगर्स के बीच में खेला गया टॉस जीतकर स्पोर्ट्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया स्पोर्ट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 184 बनाए ।जवाब में मेरा टाइगर्स ने 17.2 ओवर में 185 रनस बना कर मैच जीत लिया आयोजक सचिव अतर अली ने बताया आने वाले रविवार से तीन मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment