लखनऊ में लॉ छात्रा से छेड़छाड़

 विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट

लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र में एक लॉ छात्रा के साथ दबंगों द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की, और विरोध करने पर बेरहमी से पीटा।

सूत्रों के मुताबिक, घटना में शामिल आरोपी भी उसी लॉ कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। वारदात के बाद आरोपी छात्रा को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में रोष व्याप्त है और छात्र-छात्राओं में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts