वन रक्षकों और अन्य जन सामान्य वन जीव दिवस बारे में दी जानकारी
मेरठ।विश्व वन्य जीव दिवस के अवसर पर वनरक्षक प्रशिक्षण केन्द्र हस्तिनापुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर वन रक्षकों एवं अन्य जन सामान्य को विश्व वन्य जीव दिवस को मनाने का उद्देश्य बताया गया।
उनको बताया गया कि जनसामान्य में वन्य जीवों और वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढाना और लुप्तपाय जानवरों और पौधों के लिए खरे के बारे में जनमानस को जागरूक करना है। विश्व वन्य जीव जीव दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारी / कर्मचारी एवं जनसमूह को बताया गया कि हमारी इस धरती पर जीवन का आधार हमारे पेड़-पौधे, वनस्पातियों व वन्य प्राणि है। धरती पर जड़ और चेतन का अपना आधार व संसार है। भोजन, वस्त्र, औषधि आजीविका सोन्दर्यबोध एवं स्वच्छ वायु हेतु हम प्रकृति पर निर्भर है। प्रकृति के उपकारों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करने हेतु प्राणि व पादप जगत के संरक्षण व संवर्धन में योगान करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में श्री विधानचन्द क्षेत्रीय वन अधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक मेरठ द्वारा बताया गया कि मेरठ जनपद के अन्तर्गत समय-समय पर वन्य जीवों के सम्बन्ध में कार्यक्रमों का आयोजन कर जनसामान्य को जागरूक किया जाता है।
No comments:
Post a Comment