डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक
मेरठ । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक की गई। बैठक में डीएम ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सहित अन्य विभागो में संचारी रोग से बचाव के लिए की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मलेरिया विभाग के अधिकारियों से विभाग में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए क्या-क्या कार्यवाही की गई है की समस्त जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा अन्य विभागों को एंन्टी लार्वा दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
डीएम ने नालों की नियमित साफ-सफाई, फॉगिग, ऐन्टी लार्वा दवा का छिडकाव कराने के निर्देश नगर निगम तथा समस्त अधिशासी अधिकारियों को दिये। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सूकर पालकों से बैठक कर उन्हें सूकर बाडों की साफ-सफाई, चूने का छिडकाव, बाडों को बस्ती के बाहर बनाये जाने के लिए प्रेरित करें। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें की जानकारी बच्चो को उपलब्ध कराई जाए।इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा.अशोक कटारिया,जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश , जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment