विश्व जल दिवस पर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक
मेरठ। विश्व जल दिवस अवसर पर बेटियाँ फाउंडेशन ने संत देव आश्रम मिशन पब्लिक इंटर कॉलेज लोहिया नगर में जल संरक्षण के महत्व पर बच्चों को जागरूक किया ।
संस्था सदस्य राधिका ने बताया कि दुनिया एक और 70% पानी से घिरी है दूसरी और हमारी पीने योग्य पानी केवल तीन फीसदी ही है इसका कारण जनसंख्या वृद्धि है और आप और हम भी पानी को बर्बाद कर रहे हैं साथ ही इकचरा क्या है पर्यावरण के लिए यह कितना खतरनाक हो सकता है, इसको रीसाइकल करना क्यूँ जरूरी है, विस्तार से बताया। संस्था सदस्य पूजा ने कहा कि परिवारों को जल बचाने के लिए सोचना होगा हमारा उद्देश्य पानी के महत्व और जल प्रबंधन के प्रति जागरूक होना है।
अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने बताया कि पानी बनाया नहीं जा सकता केवल यही है जो प्राकृतिक है इसकी कोई भी मैन्युफैक्चरिंग नहीं है l जल संरक्षण की शुरूआत स्वयं से व अपने घर से करें पानी को बर्बाद ना करें साथ ही शपथ दिलाई कि जल ही जीवन है जल की एक-एक बूंद अमूल्य है इसलिए हम सभी प्रकृति की इस अमूल्य उपहार के संरक्षण हेतु संकल्प लें । इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल सुनीता, मिस प्रभा, कामिनी आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment