ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की गई जान
मेरठ। रविवार को सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खिवाई मोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
घटना के समय स्कूटी सवार युवक बड़ौत की तरफ से आ रहा था। इसी दौरान मेरठ की ओर जा रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक खाई में पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई।सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में हादसे की खबर से हड़कंप मच गया है। पुलिस स्कूटी के नम्बर के आधर पर मृतक की पहचान करने में जुटी हे।
No comments:
Post a Comment