‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर जारी, दमदार अंदाज में दिखीं ईशा-अदा
मुंबई। अनुपम खेर, ईशा देओल और अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। निर्माताओं ने दिलचस्प ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म के किरदार आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) पर भी चर्चा करते नजर आए।

ट्रेलर में अदा शर्मा और अनुपम खेर आईवीएफ और प्रजनन संबंधी संवेदनशील विषयों पर बात करते नजर आए। अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "विक्रम भट्ट की ‘तुमको मेरी कसम’ उन्होंने अपने प्यार से एक वादा किया था। प्यार की रक्षा करने के लिए एक लड़ाई, विरासत को बचाने के लिए एक युद्ध, ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर जारी हो चुका है।"
'तुमको मेरी कसम' इंदिरा आईवीएफ चेन के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित फिल्म है, जो मनोरंजन के साथ एक गंभीर विषय पर रोशनी डालती है। 'तुमको मेरी कसम' 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

No comments:

Post a Comment

Popular Posts