धर्मवेदा इंटनरेशनल में धूमधाम से मनाया महिला दिवस
मेरठ। धर्म बेदा इंटरनेशनल स्कूल सी ब्लॉक शास्त्री नगर में महिला दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अतिथि नीरजा सक्सैना द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रा शनाया, सहाना, आर्या, मनस्वी ने ख़ूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थीरोल प्ले किया । छात्राओं द्वारा किए गये रोल प्ले को लोगों ने खूब पंसद किया। इरा सक्सैना सक्सेना ने भी शुभकामनाएँ दी । सभी छात्राओं को और शिक्षिकाओं को गिफ़्ट में दिये गये। प्रधानाचार्य डॉक्टर शिप्रा सक्सैना द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और महिला दिवस की बधाई दी गई ।।अध्ययन, तनिष्क, अरनव, सिद्धांत, अथर्व, अभियुक्तव रियॉश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment