राॅयल ने महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीता मैच
मेरठ। स्थानीय आईटीआई सकेत में चल रहे महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में रॉयल गरुड़ ने अपना पहला मैच जीता।
रॉयल गरुड़ और रॉयल किंग शास्त्री नगर के बीच मैच खेला गया जिसमें रॉयल गरुड़ में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया दोनों ही प्रारंभिक बल्लेबाजों के अर्ध शतक की बदौलत रॉयल गरुड़ का स्कोर 198 रनों तक पहुंचा जिसमें अनुकूल ने शानदार 59 रन और का आलोक शर्मा ने 51 रन बनाए रॉयल किंग शास्त्री नगर की तरफ से वीरेंद्र नेगी ने दो विकेट लिए। जवाब में रनों का पीछा करते हुए रॉयल किंग शास्त्री नगर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके दोनों ही प्रारंभिक बल्लेबाज अचिंत जैन और अंकुर महल एक और जीरो रन बनाकर आउट हो गए रॉयल किंग शास्त्री नगर की तरफ से दीपक तोमर ने शानदार 50 रन बनाए रॉयल गरुड़ की तरफ से विशु शर्मा ने तीन और सभ्य और ईशान रस्तोगी ने दो-दो विकेट लिए।योजक सचिव अतहर अली जी ने बताया कल रविवार को 2 मैच खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment