राणा सांगा को गद्दार कहने पर क्षत्रिय समाज में रोष
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता रद्द करने की मांग
मेरठ। एडवोकेट जगपाल सोम ने कहा कि सांसद की इस टिप्पणी से पूरे क्षत्रिय समाज में आक्रोश है। समाज की मांग है कि रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता तत्काल समाप्त की जाए।
सरधना में क्षत्रिय समाज के युवाओं ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महान योद्धा राणा सांगा को गद्दार बताए जाने का विरोध किया है। एसडीएम कार्यालय पहुंचे युवाओं ने राज्यसभा सभापति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
एडवोकेट जगपाल सोम ने कहा कि सांसद की इस टिप्पणी से पूरे क्षत्रिय समाज में आक्रोश है। समाज की मांग है कि रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता तत्काल समाप्त की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो क्षत्रिय समाज आंदोलन करने को मजबूर होगा।एसडीएम महेश दीक्षित ने ज्ञापन को तुरंत आगे भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आदेश सोम, सालवा शिवा सोम, संजीव पवार, मोहित कुमार और विवेक सहित कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment