मुज़फ्फरनगर में दारू न देने पर होटल कर्मचारियों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटकर किया अधमरा
मुज़फ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रोहना मिल स्थिति भाई चारा होटल पर दबंगों नें शराब ना देने पर होटल कारीगर एवं काम करने वाले युवक कों खोंचा और लाठी-डंडो से पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंची थाना नगर कोतवाली पुलिस ने घायल इंद्रजीत और मोनू को अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़ित मोनू ने जानकारी देते हुए बताया की सहारनपुर रोड स्थित रोहाना में भाई चारा होटल चलाते है। हमनें यह होटल 8 महीने पहले कुलदीप से लिया था। आज कुलदीप अपने चचेरे भाई के साथ होटल पर आया और जबरदस्ती दारु पीने लगा उसके बाद होटल पर काम करने वाले कारीगर इंद्रजीत को दारू लाने के लिए बोला हमने दारु लाने से मना कर दिया तो हमें जाति सूचक शब्द कहे और गालियां देना लगे।
दारू न लाकर देने पर उन्होंने हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी और खाना बनाने के खोँचे वह लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे इंद्रजीत के सिर में और हाथ पैरों में गंभीर चोट आई है। वही मोनू के हाथ में भी गहरी चोट आई है। पीड़ित मोनू ने दबंग कुलदीप और उसके भाई पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है
No comments:
Post a Comment