योग से अपने दिन की शुरुआत करती हैं नीना गुप्ता

मुंबई । मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता अपने दिन की शुरुआत योग और आध्यात्मिक अभ्यास से करती हैं।
नीना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह योगासन करती दिखीं। बैकग्राउंड में 'ओम' मंत्र सुनाई दे रहा है। क्लिप में नीना गुप्ता अपनी बालकनी में मैट पर योगासन करती दिख रही हैं। गुप्ता के योग के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उनके प्रशंसकों ने भी की। कई यूज़र्स ने माना कि नीना की वेलनेस रूटीन ने उन्हें काफी प्रेरित किया है, जबकि कुछ ने उनकी शालीनता और सकारात्मकता की तारीफ की। एक यूजर ने टिप्पणी की, "नीना जी, आप कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं।"
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना यू ट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है। अपना वीडियो शेयर करते हुए नीना ने कहा, "मुझे अचानक यह महसूस हुआ कि कई लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करते हैं और मैं ज़्यादातर चीजें वहीं पोस्ट करती हूं। इसलिए, मैंने सोचा कि अपना यूट्यूब चैनल शुरू करूं, ताकि जो लोग फेसबुक या इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करते, वे जान सकें कि मैं कौन हूं, क्या करती हूं, क्या पहनती हूं और किन-किन चीज़ों के बारे में बात करती हूं। अगर आपको यह पसंद आया, तो अच्छा! अगर नहीं, तो बिना झिझक देखना बंद कर सकते हैं।"
काम की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही में फिल्म "आचारी बा" में नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक उद्यमी की भूमिका निभाई है। "आचारी बा" 14 मार्च 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज की गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts