सौरभ हत्याकांड 

साहिल और मुस्कान को सजा दिलाएगी पुलिस: विक्रम सिंह

हर एक एंगल की जा रही जांच 

 मेरठ। ब्रहमपुरी क्षेत्र में इंद्रिरा नगर में  सौरभ हत्याकांड के बाद दोनो आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। अब पुलिस इस मामले की केस फाइल को मजबूती से तैयारी करने में जुटी है। जिससे आरोपी को शीघ्र सजा दिलाई जा सके इसके लिए पुलिस पहलूओं  पर फूंक-फूंक कर कदम रखी रही है। 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने शनिवार को मीडिया से बात की। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सौरभ राजपूत हत्याकांड में केस की प्रोग्रेस को साझा किया।एसपी सिटी ने बताया कि मुस्कान और साहिल दोनों को जेल भेज दिया गया है, इस केस में एविडेंस कलेक्शन का काम चल रहा है, सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, आस-पास के लोग, किराएदार और परिजनों के स्टेटमेंट्स दर्ज किए जा रहे हैं, जो कैब ड्राइवर था उसे बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि हिमाचल प्रदेश के टूर में मुस्कान और साहिल कब-कब कहां-कहां गए, और क्या क्या किया। तहकीकात के लिए एक पुलिस टीम हिमाचल प्रदेश के लिए भेजी भी जा चुकी है। इनके बैंक डिटेल, पासपोर्ट आदि की एविडेंस को कलेक्ट किया जा रहा है। जल्द ही मुस्कान और साहिल का रिमांड लिया जाएगा। पूछताछ की जाएगी कि इनका मोटिव क्या था, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts