बहन के घर से लौट रहे बुजुर्ग की चाकुओं से गोद कर हत्या 

 घर से निकलते ही युवक ने दिया घटना को अंजाम 

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के पिलोखड़ी चौकी के पास बहन के घर आए एक बुजुर्ग की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम को भेजते हुए जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। म‍ृतक की शिनाख्त गयासुददीन के रूप में हुई है। 

गयासुददीन राधना वाली गली में बहन से मिलने के लिए गया था। जब वह बहन से मिलकर वापस लौट रहा था। तभी एक युवक ने गयासुददीन पर चाकुओं से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में गयासुददीन लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा । हमलावर युवक वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया । आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही थाना लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे ंभर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। घायल होकर गिर पड़े। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने ग्यासुद्दीन को मृतक घोषित कर दिया।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि किसने हमला कियाए क्यों हमला किया गया उसकी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही हैए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस की 3 टीमें घटना के खुलासे में लगाई गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts