पेपर मिल में बॉयलर फटा, तीन की मौत


मोदीनगर।जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। पेपर मिल में बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह घटना भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ि गांव, पिलखुवा रोड स्थित फैक्ट्री की बताई जा रही है, जहां सुबह पांच बजे के आसपास बॉयलर फटा। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारणों की जांच जारी है। मृतकों की पहचान योगेन्द्र कुमार, अनुज और अवधेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य को हल्की चोट आई है।

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री के बाहर बड़ी तादाद में लोग जुट गए। मृतक परिजन भी मौके पर हैं जिन्हें समझाने बुझाने की कोशिश की जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने कहा कि आग नहीं लगी थी। प्रेशर से बॉयलर का एक वाल निकल गया, जिसके चलते विस्फोट हो गया।  फैक्ट्री मालिक का नाम अवनीश हैं। वह मोदीनगर में रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts