जल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 

  मेरठ। डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हापुड़  में  किया गया विश्व जल दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में नेहरू युवा केंद्र हापुड़ के द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सानवी उप्रेती ने प्रथम, वंश त्यागी ने ‌द्वितीय तथा अंशी चौधरी व गुंजन कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत त्यागी  ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता विद्यार्थियों में आत्मविश्वास उत्पन्न करती हैं जिससे वे देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें। 



 शत प्रतिशत रहा डीएवी हापुड़‍ का रिजल्ट 

 वही दूसरी ओर  डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। वि‌द्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा नर्सरी मेंआरव सिंह वकाव्या ने प्रथम, अबुकर ने द्वितीय, निर्भय और शिवांश ने तृतीय, एलकेजी मेंसरनम सिंह ने प्रथम, कृष्ण प्रजापति ने द्वितीय तथा लक्ष्य और टिया ने तृतीय, कक्षा यूकेजी में गुरुताली व सुमैया ने प्रथम, नायरा अग्रवाल और नक्ष गर्ग ने द्वितीय तथा यशवंत सिंह और आदित्य नारायण ने तृतीय, कक्षा प्रथम में सिद्धार्थ सोम व उद्भव गुप्ता ने प्रथम, दिशांत सिंह व काव्या ने द्वितीय तथा हर्षित ने तृतीय, कक्षा द्वितीय में नमन उप्रेतीव रुद्र प्रताप ने प्रथम, भव्या त्यागी ने द्वितीय तथा अर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा तीन में अथर्व नगर ने प्रथम, सिद्धि त्यागी व परिधि अग्रवाल ने ‌द्वितीय अनिकेत शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार में भूमि सोमने प्रथम, तनिष्क तंवर ने द्वितीय था रौनक तंवर ने तृतीय, कक्षा 5 में देवांशी तोमर ने प्रथम, धानी सिंह ने द्वितीय तथा सानवी शर्मा वनव्या शर्मा ने तृतीय, कक्षा छह में अ‌द्वितीय पाठक ने प्रथम, लक्ष्य त्यागी ने द्वितीय तथा हिमाक्षी उप्रेती ने तृतीय, कक्षा सात में अगम्या पाठक ने प्रथम, भार्गव तोमर ने द्वितीय तथा अनंत तोमर ने तृतीय, कक्षा 8 में वंश त्यागी ने प्रथम, लविस अग्रवाल ने द्वितीय तथा चिराग मित्तल व लक्ष्य मित्तल ने तृतीय, कक्षा नवमी में गुंजन कश्यप ने प्रथम, अंशी चौधरी ने ‌द्वितीय तथा कुणाल त्यागी ने तृतीय, कक्षा ।। कॉमर्स में शगुन में प्रथम, आयुषी तंवर ने ‌द्वितीय तथा खुशी त्यागी ने तृतीय, कक्षा ।। विज्ञान वर्ग में सानवी उप्रेती ने प्रथम, स्मिता अग्रवाल ने द्वितीय तथा तनुष्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर विनीत त्यागी जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts