इब्राहिम अली-खुशी कपूर स्टारर ‘नादानियां’ में मजेदार रोमांटिक कॉमेडी

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। फिल्म इब्राहिम और खुशी कपूर की जोड़ी के साथ दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रही है।
हर किसी को सही दोस्त चुनने, करियर के फैसले लेने, माता-पिता को गर्व महसूस कराने की कोशिश करने से लेकर कभी-कभी यह सोचने तक की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है कि उन्हें कैसे लड़ने-झगड़ने से रोका जाए। यंग एज में हर झटका दुनिया के अंत जैसा लगता है, जबकि वास्तव में, यह बस शुरुआत होती है। ‘नादानियां’ हमें उस समय में वापस ले जाती है, जो हमें बड़े होने की मासूमियत और सुंदरता की याद दिलाती है।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म का निर्देशन नवोदित शौना गौतम ने किया है। फिल्म की कहानी इसके नायक अर्जुन मेहता (इब्राहिम अली खान) और पिया जयसिंह (खुशी कपूर) की कहानी को फॉलो करती है। वे स्कूली जीवन, दोस्ती, पारिवारिक इवेंट्स में हर जगह साथ में दिखते हैं।
निर्देशक शौना गौतम सुनिश्चित करती हैं कि दर्शकों को नादानियां की दुनिया में बसने के लिए पर्याप्त समय मिले, जिसमें युवावस्था की मासूमियत को कैद करते हुए उसे यंग जेनरेशन की लव और पारिवारिक संघर्षों के साथ बैलेंस किया गया है।
सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे कलाकारों की अहम भूमिका वाली यह फिल्म पुरानी यादों को ताजा कर देती है। इतने लंबे समय के बाद उन्हें स्क्रीन पर देखना खास है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts