मेडिकल के चिकित्सकों ने ग्लूकोमा मरीजों के चलाया जागरूकता अभियान
मेरठ। 9 से 15 मार्च तक चलाए जा रहे अंतराष्ट्रीय ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को नेत्र रोग विभाग के चिकित्सकों ने ग्लूकोमा मरीजों के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान वलां पर आये मरीजों को काला मोतिया के बारे में अहम जानकारी दी गयी।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता द्वारा किया गया। डॉ आरसी गुप्ता ने मरीजों को 40 वर्ष की आयु के पश्चात अपनी आंखों की नियमित जांच कराये जाने हेतु जागरूक किया। नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह ने मरीजो को मेडिकल स्टोर से बिना विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह के बिना दवाई न लेने हेतु एवं डायबिटीज,उच्च रक्तचाप एवं जिन लोगों के परिवार में काला मोतिया संबंधी इतिहास है,को उनकी आंखों की नियमित जांच करने हेतु प्रेरित किया। डॉ लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि काले मोतिये से संबंधित सभी जाँचे आमजन हेतु नेत्र रोग विभाग में उपलब्ध है। इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग के परा-स्नातक छात्रों द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कालेमोतिये से संबंधित जागरूकता संदेश दिए गए। उक्त पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉ ग्रेसी,द्वितीय स्थान डॉ गोविंद एवं तृतीय स्थान डॉ प्रियांशी को मिला।प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को प्राचार्य महोदय ने सम्मानित किया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में डॉ अलका गुप्ता द्वारा भी मरीजो को सही समय से उपचार एवं जांच कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ जय श्री द्विवेदी,डॉ प्रियांक,जूनियर व सीनियर रेजिडेंट आदि उपस्थित रहे।प्राचार्य महोदय ने उक्त जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन हेतु नेत्र रोग विभाग को शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment