अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

 5 आरोपियों  से 19 तमंचे और चोरी की बाइक जब्त

मेरठ।  दौराला थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 26 मार्च 2025 को नगली-सकोती मार्ग पर ग्राम मंडोरा कट के पास स्थित मंदिर के निकट की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में राजा उर्फ अविनाश , सचिन, नीलेश , वासु गुप्ता  और सिद्धार्थ चौहान उर्फ सिद्धू शामिल हैं। एक आरोपी जीशान, जो लिसाड़ीगेट का निवासी है, फरार है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 तमंचे (315 बोर), 5 जिंदा कारतूस (315 बोर), एक पिस्टल (32 बोर), एक जिंदा कारतूस (32 बोर) और एक खोखा कारतूस बरामद किया। इसके अलावा, राजा के पास से सरधना से चोरी की गई सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और वासु गुप्ता से घटना में प्रयुक्त टाटा टियागो कार भी बरामद की गई।थाना दौराला में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 9(1)/25/2/3/5/25 और बीएनएस की धारा 317(2)/317(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts