"शांति निकेतन क्रिकेट टूर्नामेंट" का भव्य समापन, गेझा 11 बना चैंपियन
मेरठ। मोहिउद्दीनपुर स्थित शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित पांच दिवसीय "शांति निकेतन क्रिकेट टूर्नामेंट" का शानदार समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में टीम गेझा 11 ने टीम बहादुरपुर लायंस को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में बहादुरपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन का लक्ष्य रखा, जिसे गेझा 11 ने अंतिम ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
टूर्नामेंट में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच से पहले संस्थान की प्राचार्या डॉ. रीना बंसल ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और टॉस कराया। विजेता टीम को ₹11,000/- नकद एवं चैंपियन ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को ₹7,100/- नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
इस सफल आयोजन में टूर्नामेंट समिति के सदस्य नागेश्वर शर्मा, भारती सेन, अमरपाल, हेम सिंह, निर्मल कुमार, राजू, निशांत, अजय श्रीवास्तव सहित संस्थान के प्रमुख अधिकारी, संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा, जिससे युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़े और वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
No comments:
Post a Comment