चौकी इंचार्ज पर भड़के भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा 

कमलदत्त शर्मा ने कहा-इस मोहल्ले का शांत रहना जरूरी, ये आपकी जिम्मेदारी

मेरठ। रविवार को भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह  चौकी प्रभारी को शांति और कानून व्यवस्था से जुड़ी नसीहत दे रहे हैं। दरअसल, पूरा मामला दिल्ली रोड पत्ता मोहल्ला से जुड़ी है।

दिल्ली रोड पत्ता मोहल्ला में विशेष संप्रदाय द्वारा तस्सू राजपूत लोधी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें तस्सु राजपूत और उसके परिजनों को गंभीर चोटें आई हैं। इसकी सूचना मेरठ शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा को दी गई।मौके पर भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा पहुंचे। उन्होंने चौकी प्रभारी से कहा कि इस मोहल्ले का शांत रहना बहुत जरूरी है। कहा कि ऐसे बदमाश, असामाजिक तत्वों को मैं शहर के अंदर बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा।ना ही शहर का माहौल खराब होने दूंगा। ऐसे अपराधियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करी जाए जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है सभी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। कमलदत्त शर्मा के साथ प्रधान रमेशचंद लोधी, विक्रम शर्मा, सुनील लोधी, रमेश लोधी, आकाश, सिद्धार्थ सोनी, मनोज कश्यप आदि रहे।कमलदत्त शर्मा ने कहा-एक बात ध्यान रखनी पड़ेगी कि यहां की जो स्थिति है वो पूरे शहर में संदेश देती है। तो इस मोहल्ले का शांत रहना बहुत जरूरी है।ऐसे गुंडा एलिमेंट्स की हमारे मोहल्ले में कोई जगह नहीं हैं, ये ध्यान रखना है।ये आपकी जिम्मेदारी है, आप यहां के चौकी इंचार्ज है। घटना तो हो गई, बात तो घटना की है। आपके होते हुए भी इन लोगों में इतना खौफ नहीं है कि उसके बावजूद घटना कर रहे हैं। मैं बीच में से उठकर आया हूं, बस मेरा इतना ही कहना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts