गंगनहर से नारियल निकालते दो किशोर डूबे, एक की मौत
गाजियाबाद। मसूरी की नाहल झाल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नीले पुल के पास गंगनहर में बहकर आए नारियलों को निकालने के प्रयास में उमैर पानी में डूब गया। उसे बचाने गंगनहर में उतरे गांव का ही मोनिश भी पानी में डूबने लगा तो उसने शोर मचाया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मोनिश को गंगनहर से सकुशल बाहर निकला जबकि उमैर की मौत हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे नाहल गांव के मोहल्ला खाकियान निवासी उमैर (12) पुत्र स्व. अनीस और उसका पडोसी मोनिश (11) पुत्र शराफत झाल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नीले पुल के नजदीक गंगनहर में बहकर आए नारियलों को निकाल रहे थे। उमैर का अचानक पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा।
बाहर खड़े मोनिश ने शोर मचाया और दोस्त को बचाने गंगनहर में उतर गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मोनिश को बामुश्किल बचा लिया। जबकि उमैर का कहीं पता नहीं चला। मौके पर स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर उमैर की तलाश कराई गई। दोपहर तीन बजे घटना स्थल से करीब 400 मीटर दूर उमैर का शव मिला।
बताया कि उमैर के पिता अनीस की चार वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। एक बहन सहित पांच संतानों में उमैर सबसे छोटा था। गांव में स्थित मदरसे में पढ़ाई कर रहा था और अवकाश होने के चलते वह गंगनहर से नारियल निकालने चला गया। बताया कि उमैर की मां दिलशादी नोएडा स्थित कंपनी में नौकरी करती है और बच्चों से अलग रहती है।
No comments:
Post a Comment