प्रदेश स्तरीय फुटबॉल कुश्ती और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। खेल निदेशालय के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय कुश्ती फुटबॉल एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन मेरठ में शनिवार किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने विजेता खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि उनके अकाउंट में जाएगी।
कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मीडिया के जानकारी देते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सुभारती यूनिवर्सिटी में 22फरवरी से 1मार्च तक आयोजित की जाएगी।जब कि सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में 23फरवरी से 25 तक आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया की प्रदेश स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी के उपलक्ष में सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम में 27 फरवरी से 2मार्च तक आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रदेश के सभी मंडल, स्पोर्ट्स हॉस्टल और आवासीय क्रीडा छात्रावास के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। मंडलों से आए ऑफिशल टीम मैनेजर और खिलाड़ियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था
खेल विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों के खाते में पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र यादव,फुटबॉल कोच ललित पंत, कुश्ती कोच जबर सिंह सोम, अलका तोमर, प्रो .संदीप आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment