ट्रांसफार्मर वायर फैक्ट्री में लगी आग

एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एस्टेट में सुमति इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में शनिवार को अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर की वायर का निर्माण किया जाता है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

घटना के समय फैक्ट्री में दर्जनों कर्मचारी काम कर रहे थे। कर्मचारियों ने तुरंत फैक्ट्री से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। उन्होंने फैक्ट्री मालिक को आग की सूचना दी।फैक्ट्री मालिक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।आग में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई। फैक्ट्री के मालिक टीपी नगर के रहने वाले सुमित हैं।फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts