सपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को बर्खास्त करने की मांग की 

सपा नेताओं ने डी एम को सौंपा ज्ञापन

 मेरठ।जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा नेताजी  मुलायम सिंह यादव  पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक द्वारा पूर्व रक्षा मंत्री व पदम विभूषण  मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की हैं। पूरे देश में दो ही महान व्यक्तित्व ऐसे हुए हैं जिनको नेताजी की उपाधि प्राप्त हुई है उनमें आजाद हिंद फौज के संरक्षक नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं दूसरे धरतीपुत्र  मुलायम सिंह यादव है। विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के सवालों से बचने के लिए यह ऐसे बयान देते हैं। इस टिप्पणी से समाजवादियों और उनके करोड़ों समर्थकों की भावना को ठेस पहुंची हैं। हम उनके बयान की निंदा करते है और  ब्रजेश पाठक से माफी की मांग करते है। मांग करते है राज्यपाल  तत्काल उप मुख्यमंत्री  बृजेश पाठक को बर्खास्त करें और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।इस दौरान निरंजन सिंह, कर्मवीर गुमी, योगेंद्र शौल्दा, हिमांशु सिद्धार्थ, शशिकांत गौतम, एतेहश्याम इलाही, गौरव चौधरी, रविंद्र प्रेमी, अमित शर्मा, मृदुला यादव, नेहा गौड़, संगीता राहुल, मेहराज महलका, दीपक सिरोही, धर्मेंद्र चपराना, मुनीर इंचौली, धनीराम गौतम, किशन जाटव, विनीत पायला, गौरव गुर्जर, बॉबी सैन, नितिन त्यागी, रजत शर्मा, ओमप्रकाश महामना, जय कुमार नारंग, ब्रजवीर पबरसा, डॉक्टर रहमानी व अन्य रहें। धर्मवीर भादव अजय अधाना, आश मौहम्मद, जीतू नागपाल, शाहिद पहलवान, संजय यादव, कुलदीप कौठारी, मोनिका शमी,अशलम, मंसूरी, नाजमा आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts