गुजरात  में निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड बहुमत 

  सपा से भी पीछे कांग्रेस पार्टी , 68 में से 60 नगर पालिकाओं और 3 तालुका पंचायतों में जीत का परचम लहराया

अहमदाबाद ,एजेंसी। गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। 68 में से 60 नगर पालिकाओं और 3 तालुका पंचायतों में जीत का परचम लहराया है। कांग्रेस सिर्फ एक नगरपालिका में जीत दर्ज कर पाई है। सपा ने दो नगरपालिकाओं में जीत दर्ज की है। बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।

गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने  कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। राज्य की 15 नगरपालिकाओं की सत्ता कांग्रेस से छीन ली। जूनागढ़ महानगरपालिक के साथ ही 68 में से 60 नगर पालिकाओं और 3 तालुका पंचायतों में जीत का परचम लहराया है। कांग्रेस सिर्फ एक नगरपालिका में जीत दर्ज कर पाई है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने दो नगरपालिकाओं में जीत दर्ज की है। नगर निकाय चुनाव के लिए 16 फरवरी को मतदान हुआ था। 

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जेएमसी के 15 वार्डों की कुल 60 सीट में से 48 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।जेएमसी के साथ ही राज्य में 68 नगर पालिकाओं और 3 तालुका पंचायतों गांधीनगर, कपड़वंज और कठलाल के लिए भी चुनाव हुए थे। इसमें बीजेपी ने 60 नगर पालिकाओं और 3 तालुका पंचायतों में जीत दर्ज की।कांग्रेस सिर्फ देवभूमि द्वारका जिले की सलाया नगर पालिका ही जीत सकी। समाजवादी पार्टी कुटियाणा में बीजेपी के हाथों से सत्ता छीनने में सफल रही। एसईसी ने बताया कि 213 सीटों पर सिर्फ एक ही उम्मीदवार होने पर उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया। नगर निकाय चुनाव में कुल 5 हजार 84 उम्मीदवार मैदान में थेञ।

पीएम मोदी ने कहा, यह विकास की राजनीति की एक और बड़ी जीत है. इससे हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं को और अधिक ऊर्जा के साथ लोगों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. मैं बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं, जिनके अथक परिश्रम और प्रयासों से यह शानदार विजय मिली है.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts