रात को नाला सफाई देखने पहुंचे नगरायुक्त
लाइट और स्वच्छता कार्यों का किया निरीक्षण
मेरठ। नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने देर रात शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। रात 11 बजे नगरायुक्त अपनी पूरी टीम के साथ महानगर में चैकिंग के लिए निकले। इस दौरान नगरायुक्त ने दिल्ली रोड पर नाला सफाई कार्य को चैक किया। इसके साथ ही लाइटिंग और शहर की सफाई व्यवस्था को देखा।
दिल्ली रोड से होते हुए खैर नगर फिर बच्चा पार्क पहुंचे। शहर में हो रहे नाला सफाई के काम को देखा। मेरठ में गंदगी से अटे पड़े नाले लगातार हादसों का सबब बन रहे हैं। लगातार हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले ही एक मासूम बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई थी। इससे पहले एक जवान व्यक्ति नाले में गिरा और मौत हो गई थी। लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को बंद पड़ी लाइट व नालों की सफाई करने के निर्देश दिये है।
No comments:
Post a Comment