जूनियर एवं यूथ एथलेटिक चैम्पियनशिप में एथलीटों ने दिखाया दमखम
मेरठ। एनएएस काॅलेज के मैदान में जूनियर एवं यूथ एथलेटिक चैंपियनशिप-2025 में भावी पदकवीरों का प्रदर्शन देखने को मिला। आठ वर्ष से छोटे एथलीट्स से लेकर 18 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धा में हिस्सा लेकर दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी । जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बालक-बालिका आठ वर्ष, 10 वर्ष, 12 वर्ष, 14 वर्ष, 16 वर्ष और 18 वर्ष के करीब 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि एनएएस कालेज के प्राचार्य डा. मनोज अग्रवाल ने प्रतियोगिता में विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित करते हुए उन्हें देश का भावी एथलीट बनने को प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता और प्रशिक्षण के लिए कालेज का मैदान मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार ने कालेज प्रबंधन का आभार प्रकट किया और सभी प्रतिभागियों क्चे अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। जिला एथलेटिक्स संघ के मेरठ कप के विजेता 16 स्वर्ण पदक के साथ कोच विशाल सक्सेना व अमिता सक्सेना का मेरठ स्प्रिंट ग्रुप रहा. वहीं ट्रांसलेट एकेडमी टीम 10 स्वर्ण पदक के साथ में उपविजेता रही।जिला एथलेटिक संघ की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में हर इवेंट के बाद विजेता खिलाड़ियों को पदक के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। मौके पर ही लगाए गए प्रिंटर से संग-संग प्रमाण पत्र प्रिंट कर अतिथियों के हाथों खिलाड़ियों को प्रदान करवाया गया। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण एसोसिएशन के यूट्यूब चैनल पर भी हुआ।(
उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ की ओर से 20वीं यूपी स्टेट यूथ एथलेटिक चैंपियनशिप-2025 का आयोजन लखनऊ के जीजीएस स्पोर्ट्स कालेज में एक-दो मार्च को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाड़ियों का चयन रविवार को हुई प्रतियोगिता से होगा। प्रतियोगिता में अंडर-18 आयु वर्ग के पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन प्रदेशीय यूथ प्रतियोगिता के लिए होगा।
No comments:
Post a Comment