चाइनीज मांझे की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल

उपचार करा वन विभाग को सौंपा

मेरठ । गुरुवार को चाइनीज़ मांझे से राष्ट्रीय पक्षी मोर मेडिकल कॉलेज में घायल हो गया। जानकारी मिलने पर एनिमल केयर सोसाइटी के अंशु माली वशिष्ठ ने उपचार करा कर वन विभाग को सौंप दिया।

गुरुवार की सुबह एनिमल केयर सोसाइटी को सूचना मिली कि मेरठ कॉलेज के प्रांगण में एक मोर चाइनीस  मांझे से बुरी तरह घायल हो गया सोसाइटी को सूचना मिलते ही अंशुमाली वशिष्ठ  मेरठ कॉलेज के सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट में पहुंचे। जहां पर राष्ट्रीय पक्षी मोर चाइनीस मांझे से बुरी तरह घायल था। उसका सीधे हाथ का पंख बहुत ज्यादा घायल था और पैरों में भी जख्म हो चुके थे  ।उन्होंने घायल मोर को बहुत अच्छी तरह ट्रीटमेंट दिया उसके जख्मों पर दवाई लगाई और बैंडेज की व उसको दवाई  भी पिलाई गई ।उसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर मोर को उनको सौंप दिया गया।

 बतादे शहर के अंदर चाइनीज़ मांझे से बहुत लोग घायल हुए उसको बैन करने की कार्रवाई भी की गई ।मगर अब भी लोग चाइनीस मंझे से पतंग उड़ाना नहीं छोड़ रहे हैं चाइनीस मझें को बेचने वाले लोग जितने गुनहगार हैं उतने ही उसको खरीदने वाले भी हैं। जब तक प्रशासन पतंग उड़ाने वालों को भी नहीं पकड़ेगी। तब तक इसकी बिक्री को रोका नहीं जा सकता। इस किलर मंझे पर रोक तभी लग सकती है जब लोग अपने बच्चों को और परिवार वालों को इस मजे से पतंग उड़ाने के लिए रोक लगाएं ।

             

                              

No comments:

Post a Comment

Popular Posts