ट्रैफिक पुलिस की नाकामी से महानगर के बाजारों में जाम से झुंज रहे व्यापारी-पं. आशु शर्मा

 मेरठ।पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल की पदाधिकारी बैठक आपार चैम्बर मैं आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पं. आशु शर्मा ने तथा संचालन प्रदेश महामंत्री सुमेर सिंह धार ने किया बैठक में संगठन के जिला,महानगर व शहर तथा सभी बाजारों के पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा संगठन के विस्तार को लेकर रणनिति बनाई गई।बैठक में सबसे ज्यादा पदाधिकारीयों ने अपने बाजारों में जाम की समस्या को उठाया। 

पं0 आशु शर्मा ने कहा कि मेरठ महानगर की स्थिति जाम के कारण बद से बद्तर हो चुकी है इस सब का कारण ट्रेफिक पुलिस की नाकामी है मेरठ जनपद में हजारों की संख्या में अवैध ई रिक्शा संचालित होते हैं जिनका आर टी ओ आफिस में रजिस्ट्रेशन भी नहीं है जिनको चलने वाले भी ज्यादातर नाबालिक हैं शहर के प्रमुख बाजारों में जाम का सबसे बड़ा कारण यह अवैध ई रिक्शा ही है हापुड़ अड्डा से भूमिया पुल की दूरी 35 -40 मिनट में तय होती है बेगमपुल से ट्रांसपोर्ट नगर की दूरी 45 से 50 मिनट में तय होती है यह महानगर के व्यापारियों के लिए बेहद कष्ट कारक है बहुत से बाजारो मैं व्यापारी की दुकान के सामने ई रिक्शा खड़े करने से मना करने पर ई रिक्शा चालकों ने व्यापारियों के साथ भी मारपीट की है। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल सोमवार को इस विषय को लेकर एस0 पी0 ट्रैफिक कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा।इस दौरान मुख्य रूप से सरदार मंजीत सिंह कौछड, पियूष वशिष्ठ,संजू त्यागी, असफाक प्रधान, विजय राठी, राजीव भारद्वाज,हाजी शारिक,संजय शर्मा,मंसुर इस्लाम, विजय ओबराय, आलीशान,अहमद,आदिश अग्रवाल, मुन्ना गुप्ता, जस्सी सिंह, प्रवीण महरोल, सोनू शर्मा, ज़ुबैर अहमद, बबलू प्रधान, दीपक शर्मा, आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts