विराट के जीत के चाैके से भारत की सेमीफाइनल की नींव मजबूत हुई
आईसीसी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल के करीब इंडिया टीम
विराट कोहली व श्रेयश के सामने पाक के गेंदबाज हुए फेल
दुबई, एजेंसी। पाकिस्तान द्वारा आयोजित आईसीसी चैम्पियनशिप में रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत ने अपने लगातार दूसरे मैच में पाक को 6 विकेट से हराते हुए धमाकेदार सेमीफाइनल में करीब पहुंच गया है। । भारत की जीत में विराट कोहली श्रेयस अय्यरने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पूर्व पाक ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 242 रन बनाए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है। अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी 6 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार फिर जबरदस्त अंदाज में 242 रन का लक्ष्य बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार विराट कोहली रहे, जिन्होंने एक बेहतरीन शतक जमाकर बाकी टीमों के लिए चेतावनी जारी कर दी। वहीं टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तान अपने घर में ही पहले राउंड से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। भारत की जीत में शुममान गिल विराट कोहली , श्रेयसअय्यर ने अहम भूमिका निभाई। दुबई का स्टेडियम इंडिया वीन -इंडिया वीन के नासेें से गुंज उठा। भारत की पाक पर जीत के बाद आसमान पटाखों से गुंज उठा। लोग सड़कों पर उतर कर जश्न मनाते नजर आए लोगों ने महाशिवरात्रि व होली का तोहफा बताया।
रोहित-गिल का जोरदार हमला
बांग्लादेश के खिलाफ रनचेज करते हुए तेज शुरुआत दिलाने वाले कप्तान रोहित (20) ने एक बार फिर यही अंदाज दिखाया और शाहीन अफरीदी-नसीम शाह पर बाउंड्री बटोरी। मगर शाहीन की एक बेहतरीन यॉर्कर पर वो बोल्ड हो गए। मगर इसने भी पाकिस्तान को कोई राहत नहीं दिलाई क्योंकि दूसरी ओर से शुभमन गिल ने तुरंत ही शाहीन पर हमला बोलते हुए उनके लगातार 2 ओवरों में 5 चौके जड़ दिए। उधर कोहली ने हारिस रऊफ पर चौके जमाए. गिल (46) इस बार अर्धशतक से चूक गए लेकिन टीम को 100 रन तक पहुंचाने के बाद ही वो आउट हुए.
कोहली ने शतक के साथ दिलाई जीत
दूसरी ओर से कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखते हुए फिर से बेहतरीन पारी की बुनियाद तैयार कर दी। गिल के आउट होने के बाद कोहली ने अपने जाने-पहचाने अंदाज में इस रनचेज की कमान संभाली और एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया। दूसरी ओर से शुरुआत में संघर्ष करने के बाद अय्यर (56) ने भी हाथ खोले और पाकिस्तानी गेंदबाजों को अपने बल्ले की धार से बाउंड्री के पार पहुंचाया। अय्यर ने तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद आउट हो गए। आखिर में नजरें इस बात पर थीं कि क्या कोहली शतक पूरा कर पाएंगे या नहीं लेकिन स्टार बल्लेबाज ने आखिरी चौका जमाकर शतक के साथ ही जीत पर भी मुहर लगाई।
पाक की उम्मीद बाग्लादेश व न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच पर टीकी है। अगर न्यूजीलैंडबाग्लादेश को हरा दे तो उसकी सेमीफाइनल की उम्मीद बचेगी।
No comments:
Post a Comment