आईआईएमटी विवि में किसानों के लिए निशुल्क मृदा परीक्षण प्रयोगशाला शुरू
मेरठ। इफको तथा इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस लिमिटिड कंपनी द्वारा वित्त पोषित परियोजना अंतर्गत मेरठ जनपद के किसानों की इनकम बढ़ाने हेतु आईआईएमटी विवि मेरठ के कृषि महाविद्यालय द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए गांव पबला व सलारपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन कुलपति डॉ दीपा शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। गोष्ठी में लगभग 60 किसानों ने भागीदारी की।
कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग के लिए मिट्टी की जांच के महत्व को समझाया तथा संतुलित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग से फसलों की लागत में कमी व अधिकतम उत्पादन के साथ मृदा स्वास्थ एवं पर्यावरण सुधार के बारे में विस्तार से समझाया।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजबीर सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित किसानों को अपने खेतों की मिट्टी की निःशुल्क जांच कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की सलाह दी। दो गांव पबला तथा सलारपुर में किसान गोष्ठी आयोजित हुई। पबला गांव में प्रधान पति मोहम्मद हारून सहित 45 प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया। सलारपुर में गांव के नारायण फार्म हाउस मालिक प्रदीप सिवाच सहित गांव के लगभग 65 प्रगतिशील किसानों ने भागीदारी की। किसानों द्वारा विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कृषि महाविद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment