तीन बेटियों की मां को ससुराल वालों ने घर से निकाला
मेरठ। बेटे की चाहत में एक पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इंचौली थाना क्षेत्र की यह घटना रविवार को सामने आई, जहां पीड़िता को मोहल्ले वालों ने बचाया। पीड़िता शहजाना का निकाह मसूरी गांव के मुस्तकीम के साथ 6 साल पहले हुआ था।
शहजाना ने बताया कि शादी के बाद से ही पति को बेटे की चाहत थी। तीन बेटियों के जन्म के बाद से पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया और वे उसे प्रताड़ित करने लगे। रविवार को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे और उसे बचाया।पीड़िता के परिवार वालों ने पहले थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह घटना लैंगिक भेदभाव और बेटे की चाहत में महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा का एक और उदाहरण है, जो समाज में अभी भी मौजूद है।
No comments:
Post a Comment