कुश्ती में पश्चिमांचल डिस्कॉम मेरठ के पहलवानों का दबदबा
प्रदेश पावर सेक्टर की 50 वीं अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग/बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का आरंभ
मुख्य अतिथि ईशा दुहन (IAS) द्वारा किया गया प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
मेरठ । शुक्रवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में पॉवर कारपोरेशन की प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिगा का शुभारंभ प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने किया। प्रतियोगिता के पहले पीवीवीएनएल के पहलवानों का दबदबा रहा।
प्रबंध निदेशक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की अर्न्त परियोजना / डिस्कॉम के खिलाड़ियों के कुश्ती, पॉवर लिफ्टिंग/बॉडी बिल्डिंग एवं रस्सा कसी खिलाड़ियों के लिए एक मंच उपलब्ध हुआ है जिससे खिलाड़ियों को व्यापक स्तर पर लाभ होगा । उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर के विभिन्न अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम से आए प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में पश्चिमांचल डिस्कॉम की क्रीड़ा अधिकारी अल्का तोमर ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि एस०एम गर्ग निदेशक (कार्मिक एवं प्रशा०) एवं अतुल सिंह (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी) को पौधा भेट कर स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर के पश्चिमांचल, मध्यांचल , दक्षिणांचल , पूर्वांचल डिस्कॉम तथा पारीछा - पनकी, ओबरा, हरदुआगंज, अनपरा आदि परियोजनाओं के लगभग 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए जिसमें विभिन्न डिस्कॉम एवं परियोजना के कुश्ती खिलाड़ियों ने जीत की लय पाने के लिए जमकर पसीना बहाया। कुश्ती का उद्घाटन मुकाबला प्रबंध निदेशक महोदया की उपस्थिति में हुआ। जिससे पश्चिमांचल डिस्कॉम के बिजेन्द्र सिंह एवं प्रभाकर सिंह (अनपरा) के बीच मुकाबला हुआ। कुश्ती में कड़ा संघर्ष दोनों खिलाड़ियों के बीच देखने के लिए मिला जिसमें बिजेन्द्र सिंह ने चित के आधार पर जीत दर्ज की।
No comments:
Post a Comment