हादसे में बाल-बाल बचे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान

गांगुली सुरक्षित, कारों को हुआ मामूली नुकसान
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बर्धमान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उनकी गाड़ी दुर्गापुर एक्सप्रेसवे से गुजर रही थी, तभी एक लॉरी ने अचानक ओवरटेक किया, जिससे काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि गांगुली और उनके काफिले में मौजूद किसी को भी चोट नहीं आई। हादसे में काफिले की दो गाड़ियों को मामूली नुकसान हुआ, और गांगुली को लगभग 10 मिनट तक सड़क पर रुकना पड़ा।
इस घटना ने क्रिकेट फैंस को भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की याद दिला दी। दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत की कार दिल्ली से रुड़की जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद जलने लगी थी, लेकिन वह खुद शीशा तोड़कर बाहर निकल आए थे। इस दुर्घटना के कारण पंत डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts