वाको इंडिया अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ के आदित्य ने किया चैंपियंस टाइटल बेल्ट का खिताब अपने नाम
मेरठ। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम नई दिल्ली में 1 से 5 फ़रवरी तक आयोजित 4th वाको इंडिया अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 में फलावदा (मेरठ) के निवासी आदित्य मकोरवाल ने भारत का प्रातिनिधित्व करते हुए -63 किलोग्राम भार वर्ग में गाला फाइट्स नाइट्स में चैम्पियंस खिताब टाइटल बेल्ट जीत कर नकद धन राशि प्राप्त की ।
इस अवसर पर वर्ल्ड किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रॉय बेकर व वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल जी एवं अन्य पद अधिकारी गण व सम्मानित गणमान्य ने खिलाड़ी को बधाई दे कर पुरस्कार से सम्मानित किया।
किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश महासचिव व आदित्य मकोरवाल के कोच अरविंद शेरवालिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 1000 खिलाड़ियो ने भाग लिया था। पूरी प्रतियोगिता से 12 बेस्ट फाइनल्स फाइट्स गाला फाइट्स में चयनित की गई जिसमे आदित्य मकोरवाल की -63 किलोग्राम भार वर्ग की फाइनल फाइट्स का भी चयन किया गया था। फाइनल मुकाबले में आदित्य ने 16-5 से जीत हासिल कर के चैंपियन खिताब अपने नाम किया था। उसी के साथ आदित्य ने -57 किलोग्राम भार वर्ग में भी प्रतिभाग करके स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग कोषाध्यक्ष सुशील कौशिक, सोनू सैनी, अनूप दत्ता व अन्य पद अधिकारी भी मौजूद थे।आदित्य की जीत की खबर सुनते ही पूरे परिवार सहित कशबे, जिले, प्रदेश व देश में खुशी की लहर दौड़ उठी।
अरविंद शेरवालिया ने बताया की इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा उसी के साथ 14 गोल्ड मेडल 9 रजत पदक 15 कांस्य पदक प्राप्त किए ।वही मेरठ जिले के चार गोल्ड मेडल दो सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल रहे और यह भी बताया कि आदित्य लगातार 5 बार राष्ट्रीय चैंपियन रहे है।उसी के साथ पिछले साल अक्टूबर में एशियन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता कंबोडिया में आयोजित में भी काश्य पदक हासिल किया था,आदित्य ने 2023 जून माह में जॉर्डन देश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2 इवेंट में भाग लेकर 2 स्वर्ण पदक हासिल कर के अपने देश का झंडा लहराया था।


No comments:
Post a Comment