प्रमुख सचिव ऊर्जा अटेरना में की ग्राम पंचायत

महिलाओं द्वारा निर्मित हाथ से बनाए गए उत्पादों का किया अवलोकन

मेरठ। शुक्रवार को नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत एवं प्रावैधिक शिक्षा/नोडल अधिकारी जनपद मेरठ की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी, एर.बी.एम. सरधना, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, बेसिवा शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सरधना एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम अटेरना विकास खण्ड सरुाना के उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। 

सर्वप्रथम बचल सोम ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों द्वारा मुख्य अतिथि  नरेन्द्र भूषण, नोडल अधिकारी  का बुके एवं शाल ओढाकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात ग्राम प्रधान  चंचल सोम द्वारा मुख्य विकास अधिकारी  को गमला एवं शाल ओढाकर  स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम की महिलाओं द्वारा संचालित स्वंय सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों की प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया। इन समूहों द्वारा सिलाई कार्य, पशुपालन, धूप बत्ती निर्माण, करोशिये का कार्य आदि की प्रर्दशनी लगाई गई थी नोडल अधिकारी द्वारा इन महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।

नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम चौपाल में आए सभी ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए जनपद मेरठ मैं खेल यूनिवर्सिटी बनाये जाने की बधाई देते हुए आहवान किया कि क्षेत्र एवं ग्रामवासियों अपने बच्चों द्वारा खेल यूनिवर्सिटी का लाभ उठाये एवं अपने बच्ची को कक्षा 12 के बाद भी आई.टी.आई. तथा अन्य रोजगारपरक शिक्षा अवश्य दिलायें। कक्षा 12 के बाद पढ़ाई करने वालों का प्रदेश में 30 प्रतिशत अनुपात है जिसे 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना अपेक्षित है। ग्रामवासियों के द्वारा विगत समय में आई००आ०एस० पोर्टल पर की गई शिकायतों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। 70 वर्ष से अधिक आयु के ग्रामवासियों के आयुष्मान कार्ड को शत प्रतिशत बनाये जाने के निर्देश दिये गये।

नोडल अधिकारी द्वारा क्षेत्र एवं ग्रामवासियों की आहवान किया कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं स्वच्छ पेयजल सभी को उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के सपनों का साकार करने में अपनी महती भूमिका निभायें। ग्राम में बचे हुए पात्र व्यक्तियों की पेंशन, आयुष्मान कार्य, राशनकार्ड आदि बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts