शोध में नए आयाम स्थापित किए जा सकते  है- प्रोअली 

तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेस का समापन 

 मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि के सर छोटू राम अभियंत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस विभाग और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस "इन्नोवेटिव कंप्यूटिंग एवं कम्युनिकेशन इन फील्ड ऑफ़ लाइफ साइंस एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी" का रविवार  को समापन हो गया।निदेशक डॉ नीरज सिंघल ने सभी अतिथयो  का स्वागत किया।

 राष्ट्रीय कांफ्रेंस के अंतिम दिन पहले तकनीकी सत्र में प्रोफेसर अली . (तुर्की यूनिवर्सिटी, तुर्की) कंपैटिबल डेरिवेटिव विषय पर अपने शोध प्रस्तुत किए। उन्होंने आँकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन की महत्ता बताते हुए कहा कि इस दृष्टिकोण से शोध में नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं। उन्होंने फ्रैक्शनल कैल्कुलस के महत्त्व और संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

दूसरे तकनीकी सत्र में प्रोफेसर मेरियास (रोमानिया यूनिवर्सिटी, अरद, रोमानिया) ने जल प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि हमें प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की दिशा में प्रयास करने चाहिए क्योंकि ये अमूल्य हैं और हमारे भविष्य की धरोहर हैं। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के लिए जागरूकता बढ़ाने और ग्रीन हाउस एनर्जी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में संयोजक इंजीनियर मिलिंद ने तीन दिवसीय सम्मेलन का सार प्रस्तुत किया और इसकी सफलता का श्रेय सभी प्रतिभागियों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों व पूरी टीम को दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र अंकित ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। विद्यार्थियों की सशक्त प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा का संचार किया।

प्रोफेसर के. एस. ठाकुर (बांसवाड़ा ट्राइबल यूनिवर्सिटी,राजस्थान) ने ऑनलाइन माध्यम से अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन समय की आवश्यकता हैं और ये अकादमिक शोध को एक नई दिशा देने में सहायक होते हैं।इस अवसर पर डॉ. रेनू सारस्वत, डॉ. संतवना, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. सुयश भारद्वाज, डॉ. वत्सला तोमर सहित कई गणमान्य शिक्षाविदों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का सफल समापन डॉ. अर्पित छाबड़ा और डॉ. स्वाति सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ जे आर बेंथम,डॉ. स्वाति अग्रवाल, डॉ. राशि, डॉ. शोभित, डॉ. दिव्या, डॉ. मोनिका, और इंजीनियर रितु शर्मा सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts