आईआईएमटी विवि ने किया क्रिकेटर्स बहनें जान्हवी बालियान और ज्योति बालियान और रणजी खिलाड़ी आयुष भारद्वाज का सम्मान
- व्यक्ति का मनोबल मजबूत हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं: कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता
- शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी अत्यधिक महत्व: प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल
- जान्हवी बालियान आठ मैचों में 18 विकेट लेकर बनी थीं प्लेयर ऑफ दी सीरीज
मेरठ। क्रिकेट जगत में शानदार प्रदर्शन कर मेरठ का नाम रोशन करने वाली क्रिकेटर्स बहनें जान्हवी बालियान और ज्योति बालियान और रणजी खिलाड़ी आयुश भारद्वाज को आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। आयुष भारद्वाज, जान्हवी बालियान और ज्योति बालियान आईआईएमटी क्रिकेट अकादमी में ही क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता व प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
क्रिकेटर आयुष भारद्वाज ने इस वर्ष रणजी ट्रॉफी में झारखंड की टीम का प्रतिनिधित्व किया। आयुष भारद्वाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी झारखंड की ओर से खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं जान्हवी बालियान और ज्योति बालियान ने ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जान्हवी बालियान को आठ मैचों में 18 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज़ से नवाजा गया।
आईआईएमटी क्रिकेट अकादमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों आयुष भारद्वाज, ज्योति बाल्यान और जन्हवी बाल्यान को सम्मानित करते हुए आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने खिलाड़ियों को उज्जवाल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रदान कीं। कुलाधिपति जी ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता से इन युवा खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि अगर व्यक्ति का मनोबल मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा, आईआईएमटी विश्वविद्यालय में हम हमेशा से मानते हैं कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी अत्यधिक महत्व है। हमारे विश्वविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों को प्रमुख स्थान दिया जाता है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र केवल अकादमिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें और देश-विदेश में अपनी पहचान बनाएं।
इस मौके पर आईआईएमटी क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर उदित गौर, हेड कोच आशीष शर्मा और असिस्टेंट कोच अंकित राठी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment