बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पौधारोपण क आयोजन

मेरठ । बुधवार को रघुनाथ गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में सुधा इको क्लब एवं प्रोग्रेसिव वीमेन फोरम फॉर सोशल चेंज समिति के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा संचालित " बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ " अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।           कॉलेज की प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने बेटियों और पौधों को साक्षात प्रकृति का स्वरूप बताते हुए दोनों की देखभाल एवं उनकें उचित विकास पर बल दिया। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पौधे और पेड़ हमारे पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ रखते हैं, ठीक वैसे ही बेटियाँ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। अतः हम सभी को दोनों को बचाना और संजीवनी देना आवश्यक है। पौधारोपण कर सभी छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को इनके सतत विकास एवं संरक्षण का संकल्प कराया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो.कल्पना चौधरी तथा प्रो. रजनी श्रीवास्तव एवं आयोजन सचिव  निर्लेप कौर रहीं। जंतु विज्ञान की प्रो. कल्पना चौधरी ने एम.एस.सी. जंतु विज्ञान की आठ बेटियों के नाम पर आम और जामुन के पेड़ लगाए। उन्होंने कहा कि बेटियाँ हमारी संस्कृति और भविष्य की धरोहर हैं, इन्हें बचाना और सशक्त बनाना हमारा कर्तव्य है। इसके साथ ही वसुधा इको क्लब एवं प्रोग्रेसिव वीमेन फोरम की सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने हॉस्टल प्रांगण में श्रमदान कर पौधारोपण में सहभागिता की। आयशा खातून, दिव्या, प्रिया मीना, संध्या, भूमि, तेजस्विनी, अन्विता, अंशु, तन्वी, सुमैया, नीतू, कनुप्रिया, पूजा, श्वेता, अंजलि, आंचल अभिहा इन सभी छात्राओं तथा माली रामलोट द्वारा भी कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव  निर्लेप कौर (इंचार्ज-वनस्पति विज्ञान विभाग) द्वारा ओजस्वी प्राचार्या एवं सभी सहयोगियों का कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु आभार प्रकट किया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts