धूम धाम से मां सरस्वती को गुणगान कर मा सरस्वती का जन्मदिन मनाया
मेरठ। रविवार को बसन्त पंचमी पर्व पर प्रभातनगर में महिलाओं द्वारा धूम धाम से मां सरस्वती को गुणगान कर मा सरस्वती का जन्मदिन मनाया, सर्वप्रथम सुषमा कुंज पर मां शारदे की ज्योत प्रचंड हुई तत्पश्चात श्रद्धालु महिलाओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ भजन गायन किया, भक्तों द्वारा हे सरस्वती माँ ज्ञान की देवी किरपा करो
देकर वरदान हे मात मेरा अज्ञान हरो, मां शारदे कहां तू, वीणा बजा रही हैं,आदि भजनों पर झूमकर मां का संगीतमय कीर्तन किया। पूरा प्रांगण राधे राधे के जयघोष से गुंजमान रहा। इस अवसर पर सुषमा अग्रवाल, पूजा शर्मा, नीति गोयल, ऊषा सिंह, साक्षी अग्रवाल, ऊषा शर्मा, अनुराधा, संगीता, नीलम ,पूनम, पुष्पा आदि उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment