संजय शर्मा बने मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
राजेंद्र राणा बने महामंत्री, 63 राउंड में पूरी हुई मतगणना
मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में नई कार्यकारिणी का गठन हो गया है। शुक्रवार रात तीन बजे तक चली मतगणना में संजय शर्मा अध्यक्ष और राजेंद्र सिंह राणा महामंत्री चुने गए। अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में संजय शर्मा को 1251 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और पूर्व अध्यक्ष रोहिताश्व अग्रवाल को 1108 वोट मिले। अन्य उम्मीदवारों में अजय कुमार शर्मा को 606, प्रदीप सरोहा को 79 और नरेंद्र शर्मा को 17 वोट प्राप्त हुए।
महामंत्री पद पर राजेंद्र सिंह राणा 1534 वोट लेकर विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी सुमित कुमार चौधरी को 922, रविंद्र सिंह पंघाल को 376 और कुलदीप दत्त शर्मा को 207 वोट मिले। कुल 63 राउंड की मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। इनमें युवा अधिवक्ताओं के लिए चैंबर की व्यवस्था, वरिष्ठ अधिवक्ताओं को पेंशन की सुविधा और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना शामिल हैं। साथ ही कचहरी में पार्किंग समस्या का समाधान और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। महिला अधिवक्ताओं की बार में 30 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का भी वादा किया गया है।
मतगणना की पारदर्शिता के लिए पंडित नानचंद सभागार के बाहर दो बड़ी स्क्रीन लगाई गईं। इन पर प्रत्येक मतपत्र स्पष्ट रूप से दिखाया गया। परिणाम घोषणा के बाद विजेता उम्मीदवारों के समर्थकों ने ढोल और आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया।
No comments:
Post a Comment