बेटियों के  बढ़ते कदम पर रंगोली बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन 

 मेरठ।  शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में शासन की मंशानुरूप "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,"अभियान के  दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में  प्रो स्वर्ण लता कदम, प्रोफेसर के संयोजन में विषय   "विभिन्न रूपों एवं स्वरूपों में बेटियों के  बढ़ते कदम" पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।                  निर्णायक मंडल में डॉ राधा रानी, डॉ कुमकुम, डॉ गौरी उपस्थित रहे।प्रथम स्थान पर कु मोनिशा भारती, कु आंचल एम. ए द्वितीय एवं कु स्वाति दीक्षित, कु निशि बीकॉम तृतीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कु सपना ,कु पूजाबिष्ट बी ए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,तृतीय स्थान पर कु अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।महाविद्यालय प्राचार्य ने विजई छात्राओं को बधाई देते हुए कहा  कि बेटियों को अपने स्वाभिमान की सुरक्षा खुद करनी होगी क्योंकि नारी नारी से हारी,हमे एक दूसरे को समझना होगा।हमे एक दूसरे की ताक़त बनना होगा।नोडल अधिकारी प्रो लता कुमार ने विजई छात्राओं को बधाई देते हुए समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए कहा।इस अवसर पर डॉ पूनम भंडारी, डॉ पारूल मलिक का विशेष योगदान रहा साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ साथीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts