अमेरिकन किड्स में महाशिवरात्रि का आयोजन
मेरठ। शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल प्रांगन में महाशिव रात्रि के पावन पर्व का आयोजन किया गया | नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान शिवजी व् माता पार्वती की वेशभूषा में सज कर आये व् महाशिव रात्रि के इस पावन अवसर पर विभिन्न प्रकार की मनमोहक प्रदर्शनियां प्रस्तुत की |
इस अवसर पर महाकुंभ विशेष समुद्र मंथन को भी पर्दर्शित किया गया जिससे सभी बच्चों ने सीख ली व् भविष्य में अपने आप को सकारात्मक सोच के साथ बढ़ने का प्रण लिया | स्कूल डायरेक्टर डॉ. मोहिनी लांबा ने सभी बच्चों व् उपस्तिथ सभी स्टाफ व् पेरेंट्स को महाशिव रात्रि की विशेषताओं का उल्लेख किया व् जीवन में अपने दायित्व को समझने की प्रेरणा दी | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की सेंटर हेड दिव्या गोयल ने सभी उपस्तिथ प्रेस प्रतिनिधियों, छायाकारों, अभिभावकों व् सभी अन्य उपस्तिथ जनों का धन्यवाद किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल कोऑर्डिनेटर प्रेरणा लांबा , कोऑर्डिनेटर्स इल्मा , आयुषी व पलक का उल्लेखनीय योगदान रहा । इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा | अमेरिकन किडज़ के प्रबंधन की और से सभी को महाशिव रात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी गयीं ।
No comments:
Post a Comment