विजय सलगांवकर के रूप में वापसी को तैयार अजय देवगन
मुंबई। दक्षिण भारत के ख्यातनाम अभिनेता मोहनलाल ने घोषणा की कि वे ‘दृश्यम 3’ के जरिये ‘जॉर्जकुट्टी’ के रूप में वापसी कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सिने गलियारों से भी समाचार प्राप्त हुए हैं कि अजय देवगन भी हिंदी में ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे। अजय की ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी मोहनलाल की इसी नाम की मलयालम क्राइम थ्रिलर की रीमेक थी। ‘दृश्यम’ (हिंदी में) साल 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए 7 साल बाद अजय ने साल 2022 में सीक्वल के साथ वापसी की। अब 3 साल बाद इसके तीसरे पार्ट की तैयारी है।
‘दृश्यम’ एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो परिवार को अप्रत्याशित अपराध करने के बाद कानून के अंधेरे पक्ष से बचाने के लिए हताश कदम उठाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार अजय ने ‘दृश्यम 3’ की स्क्रिप्ट को मंजूरी दे दी है और जुलाई या अगस्त में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। इससे पहले अजय को किसी और फिल्म की शूटिंग करनी थी, लेकिन अब उन्होंने डायरेक्टर अभिषेक पाठक को डेट्स दे दी हैं। सूत्र ने पोर्टल को बताया कि अजय ‘विजय सलगांवकर’ के रूप में वापसी करने के लिए उत्साहित हैं।
No comments:
Post a Comment