छेड़छाड़ का आरोप लगाकर युवक की पिटाई

कॉलेज के बाहर लाठी-डंडों से मारा, सड़क पर घसीटा; भीड़ ने बचाया

मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एनएएस कॉलेज के बाहर एक युवक को कुछ लोगों ने छेड़छाड़ और रुपए छीनने का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने युवक को सड़क पर घसीटते हुए अपने साथ ले जाने का प्रयास किया।

घटना मंगलवार को हुई। आरोपियों का कहना था कि युवक ने एक युवती का हाथ पकड़ा था। मौके पर जमा भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। इसके बावजूद आरोपी युवक को पीटते रहे। बाद में भीड़ ने हस्तक्षेप कर युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।आसपास मौजूद लोगों ने मारपीट और घसीटने की पूरी घटना का वीडियो बना लिया। पीड़ित युवक बिना कोई शिकायत दर्ज कराए वहां से चला गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts