महाकुंभ- हेलिकॉप्टर और वीआईपी टेंट बुकिंग के नाम पर ठगी
मुंबई के 26 श्रद्धालुओं के लिए 60 हजार वसूले, बिहार के गैंग का फर्जीवाड़ा; 5 गिरफ्तार
प्रयागराज।मुंबई के 26 लोगों से महाकुंभ में हेलिकॉप्टर और वीआईपी टेंट बुकिंग के नाम पर 60 हजार रुपए की ठगी की गई। फर्जी वेबसाइट बनाकर इस खेल को अंजाम देने वाले बिहार के 5 लोगों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुंबई निवासी फर्नीचर शोरूम संचालिका शीला कोठेकर ने सात दिन पहले कफ परेड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया। बताया कि हेलिकॉप्टर और वीआईपी टेंट बुकिंग के नाम पर उनसे 60 हजार रुपए की ठगी की गई।सर्च इंजन पर हेलिकॉप्टर सर्विस इन महाकुंभ सर्च करने पर https://mahakumbhhe licopterservice.online वेबसाइट दिखाई दी। इसमें दिए गए नंबर पर कॉल करने पर खुद को कंपनी का ऑपरेशनल मैनेजर बताने वाले शख्स ने 26 लोगों के लिए 60 हजार में हेलिकॉप्टर सर्विस देने की बात कही। साथ ही क्यूआर कोड भेजकर एडवांस में पेमेंट भी ले लिया।पेमेंट के बाद तब शक हुआ जब पता चला कि उनकी ओर से क्यूआर कोड स्कैन कर भेजी गई रकम कंपनी नहीं बल्कि सोनामुनी देवी नाम की एक महिला के निजी बैंक खाते में पहुंच गई है। मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि ठगी के जरिए मंगाई गई रकम बिहार में एक एटीएम से निकाली गई।बैंक अकाउंट का ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट चेक करने पर इसकी जानकारी मिली। इसके बाद बिहार पुलिस की मदद से मुंबई पुलिस ने एटीएमका सीसीटीवी निकलवाया ।सीसीटीवी के आधार पर अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उससे मिली जानकारी के आधार पर मुकेश कुमार, सौरभ, संजीत कुमार और एक महिला को भी गिरफ्तार किया।हेलिकॉप्टर राइड और कॉटेज के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आए।
बोले अधिकारी
ऐसे फर्जी वेबसाइट्स को ब्लॉक करा दिया गया। साथ ही ठगी की रकम को फ्रीज करने के लिए भी कार्रवाई की गई। - चिरंजीव मुखर्जी, SP अपराध मेला
No comments:
Post a Comment