भूमिया के पुल जाना तो पहले रूट डायवर्जन देख ले 

रात 10 बजे से हुआ रूट डायवर्जन, 15  मार्च तक रहे यातायात फेरबदल 

भूमिया पुल पर हो रहा स्थायी पुलिया निर्माण

मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में भूमिया पुल पर नगर निगम की ओर से होने वाले पुलिया निर्माण को लेकर यातायात पुलिस ने रुट डायवर्जन कर दिया है। शनिवार रात 10 बजे से लेकर 15 मार्च तक रुट डायवर्ट रहेगा। रूट डायवर्ट होने से काफी परेशानी का लोगों को सामना करना पड़ा कई स्थानों पर जाम लग गया।

एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्लान बनाया गया है कि नौ फरवरी रात 10 बजे से 15 मार्च तक भूमिया पुल की तरफ किसी वाहन का आवागमन नहीं हो सकेगा। यहां नगर निगम को भूमिया पुल स्थायी पुलिया का नये सिरे से निर्माण करना है।इस अवधि में हापुड़ अड्डा से भूमिया पुल के रहने वाले लोग ही भूमिया पुल तक जा सकेंगे। मेट्रो प्लाजा और शारदा रोड की तरफ से आने वाले वाहन भूमिया पुल से लिसाड़ी गांव होते हुए लिसाड़ी गेट के रास्ते हापुड़ अड्डा आ सकेंगे। इसी तरह नूर नगर एवं लिसाड़ी गांव की तरफ से आने वाले वाहन भूमिया पुल के पास से होते हुए शारदा रोड व मेट्रो प्लाजा जा सकेंगे। भारी वाहनों का इस ओर प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts