60 हजार न देने पड़े इसलिए उतारा मौत के घाट
शराब पिलाकर ईंटों से कुचला सिर ,तीन आरोपी गिरफ्तार
मेरठ। गत 27 जनवरी को भालसोना गांव में गन्ने के खेत में मिले शव का पुलिस ने खुलासा बुधवार को कर दिया। उधार के रूपये मांगने पर युवक की हत्या की गयी। पुलिस ने इस मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपियों को काेर्ट में पेश कर सलाखाें के पीछे भेज दिया गया है।
पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया गत 27 जनवरी को गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त शाहपुर निवासी मोहन के रूप में हुई थी। मृतक के सिर पर काफी निशान थे। पुलिस इस हत्या की जांच पड़ताल में जुटी थी। जांच में पता चला कि मोहन के गांव का ही रहने वाला अमित उससे 60 हजार रुपए लिए था। मोहन बार-बार पैसे मांग रहा था। इससे परेशान होकर अमित ने हत्या की योजना बनाई। वह मोहन को अपनी बाइक पर बैठाकर भालसोना गांव ले गया। वहां उसने मोहन को शराब पिलाई। नशे में धुत होने पर ईंट से उसका सिर कुचल दिया।शव को छिपाने के लिए अमित ने अपने बेटे पारस और दोस्त राजदीप को बुलाया। तीनों ने मिलकर शव को ईख के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक, मोबाइल, कपड़े और ईंट बरामद की गई है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment